check your Aadhar card is original or not... चेक करे आधार कार्ड असली है या नकली...

कैसे चेक करे की आधार कार्ड असली है या नकली-

आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है आप को कोई भी काम हो (जैसे सिम खरीदना हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो) आधार कार्ड बहुत ही जरूरी है। अगर आपको पता चल जाए की आप का आधार कार्ड नकली है तो आप के पैरो के नीचे जमीन खिसक जाएगी। और फिर आधार कार्ड बनवाना बहुत ही मुस्किल काम हो गया है। इसलिए जब भी आप आधार कार्ड बनवाए तो उसे चेक कर ले, आधार कार्ड असली है या नकली। तो यहां पर हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में समझा देगे की कैसे चेक कर की आपका आधार कार्ड असली है या नकली।


आधार कार्ड चेक करने के स्टेप्स 

Step 1:
सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करके यूआईडीएआइ(uidai) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है या आप सीधे https://resident.uidai.gov.in/verify लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Step 2:
अब आपको माय आधार सेगमेंट के आधार सर्विसेज सेक्शन में जाना है और वहा आधार वेरिफाई में आधार नंबर पर क्लिक करना है।

Step 3: 
इसके बाद आपके सामने आधार वेरिफिकेशन का एक पेज खुल जायेगा, जहां आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर लिखना है।

Step 4:
फिर आपको वेरिफाई पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको स्क्रीन पर पता चल जाएगा कि जो आधार नंबर आपने दर्ज किया है उसका स्टेटस क्या है।

यहां आपको आधार नंबर के मौजूद होने, ऑपरेशनल होने का और इनवैलिड आधार नंबर (मतलब आपका आधार नकली है) लिखकर दिखाएगा।

Post a Comment

0 Comments