Top 10 tricks to search in google
गूगल (Google)
दुनिया का सबसे ज्यादा use होने वाला सर्च इंजन (Search Engine) है, जो आपको आपकी query के बदले सबसे सटीक answer के कई विकल्प प्रदान करता है. अभी हाल ही में गूगल ने यूज़र एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए अपने सर्च इंजन में कई अपडेट किए हुए है, जिससे कि यूज़र्स को उनके query का रिजल्ट पहले से बेहतर मिले सके. तो आज हम आपको आज की खबर में गूगल सर्च के लिए ऐसे 10 टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे है जिससे कि आपका गूगल सर्च का एक्सपीरिएंस पहले से काफी बेहतर हो जाएगा.
1. Search Filter: आपको हमेशा गूगल सर्च के दौरान सर्च फिल्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपका रिजल्ट आपके फिल्टर के अनुसार आएगा. ये फ़िल्टर आपके रिजल्ट्स के टॉप पर इमेज, न्यूज़, मैप और मोर जैसे ऑप्शन के रूप में आता है.
2. कोलन का इस्तेमाल साइट स्पेसिफिक सर्च कर लिए करें:
अगर आप कोई सर्च किसी स्पेसिफिक वेबसाइट के लिए करना चाह रहे हैं तो आपको सिम्पली अपने क्वेरी में कोलन के साथ करे, जैसे कि अगर आपको विकिपीडिआ के रिलेटेड कोई सर्च कर रहे है तो आपको सिम्पल query:wikipidia .com जैसे कर सकते है.
3. कोटेशन मार्क का इस्तेमाल एक्जैक्ट रिजल्ट के लिए करें:
अगर आप गूगल पर मल्टीप्ल वर्ड्स के लिए सर्च कर रहे है तो कई बार आपका सर्च रिजल्ट किसी भी आर्डर में आ जाता है. किसी किसी केस में ये सही हो सकता है लेकिन कई बार आपको एक्जैक्ट रिजल्ट चाहिए होता है तो इसके लिए आपको कोटेशन मार्क का इस्तेमाल कर सकते है.
4. Asterisk वाइल्ड कार्ड:
कई बार आपको कुछ सर्च करना है लेकिन आपको उस सर्च के लिए राइट वर्ड नहीं मिल रहा है तो आपको सिंपल अपने क्वेरी में एस्टरिस्क ( * ) जोड़ सकते है, इससे आपका गूगल आपके रिजल्ट में उस वर्ड्स से रिलेटेड रिजल्ट दिखाएगा.
5. फाइल सर्च:
आप गूगल से किसी भी स्पेसिफिक फाइल का भी पता लगा सकते हैं जैसे कि अगर आपको कोई भी पीडीऍफ़ फाइल को सर्च करना है तो आप ‘(file name) filetype:pdf’ जैसे सर्च कर सकते है.
6. रिवर्स इमेज सर्च:
गूगल से आप इमेज तो सर्च कर ही सकते है, लेकिन इसकी मदद से आप रिवर्स इमेज भी सर्च कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल के गूगल इमेज होमपेज पर जाये और उसके बाद आप कैमरा शेप्ड आइकॉन पर क्लिक करे और अपने फोन और कंप्यूटर से इमेज को अपलोड करके भी गूगल से सर्च कर सकते है आपके इस सर्च को google रिवर्स कर के रिजल्ट देगा.
7. क्विक कैलकुलेटर और करेंसी कन्वर्जन:
गूगल के सर्च में आप मैथमेटिकल एक्सप्रेशन और करेंसी कन्वर्जन के रिजल्ट्स भी पा सकते है. तो next time अगर आपके पास कैलकुलेटर या फोन न भी हो तो आप 4 times 5 Google पर सर्च करे तो आपको रिजल्ट 20 आ जाएगा या फिर 5 डॉलर्स इन इंडियन करेंसी सर्च करेगे तो गूगल आपको राइट रिजल्ट दिखा देगा।
8. सनराइज, सनसेट या कोई भी टाइम:
गूगल से आप अपने शहर या दुनिया के किसी भी टाइम जोन के शहर के समय का पता लगा सकते हो, इसके लिए आपको’ time (city name )’ करना होगा. इसके अलावा आप गूगल से दुनिया के किसी भी शहर या टाइम जोन का सनसेट और सनराइज टाइम भी पता लगा सकते है.
9. आपका IP एड्रेस:
गूगल से आप अपने आईपी एड्रेस के बारे में भी पूछ सकते है, इसके लिए आप Google पर ‘my ip address’ सर्च कर सकते हैं.
10. टाइमर या स्टॉपवॉच सेट करना:
आप गूगल की मदद से अपने ब्राउज़र में टाइमर भी सेट कर सकते है, इसके लिए आपको ‘timer 7 minutes’ गूगल में डाले आपके लिए 7 मिनट का टाइमर सेट हो जाएगा.
0 Comments