कुछ समय पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) ने एक वेबपोर्टल लॉन्च किया था, जिसका नाम है TAFCOP पोर्टल। जिसमे यूजर्स चेक कर सकते हैं कि उनके आधार कार्ड से कितने मोबाइल कनेक्शन इशू किए जा चुके है।
DoT गाइडलाइंस के मुताबिक एक आधार कार्ड से 9 मोबाइल कनेक्शन ले सकते है.
इस पोर्टल की सहायता से, अगर यूजर्स को ये लगता है कि कोई गलत नंबर उनके Aadhaar कार्ड से जारी हुआ है तो वो उसे बंद करवाने की भी रिक्वेस्ट पोर्टल के जरिए दे सकते हैं. यहां पर इसके लिए हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।
आपके Aadhaar से कितने सिम जारी हुए हैं.ये जानने के लिए आपको सबसे पहले TAFCOP की वेबसाइट पर जाना होगा।
TAFCOP की वेबसाइट को आप इस लिंक https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर click कर के एक्सेस कर सकते हैं. इससे TAFCOP की वेबसाइट ओपन हो जायेगी इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा और ओटीपी के लिए request करनी होगी।
आपको DoT की तरफ से एक OTP का मैसेज आएगा। इससे आप पोर्टल पर साइन इन कर सकते हैं और वैलिडेट कर सकते हैं। वैलिडेट हो जाने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आप इस पोर्टल पर देख सकेंगे।
जो नंबर यूज में नहीं है आप उसे बंद करने की रिक्वेस्ट भी यहां कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये सर्विस फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए ही है. आने वाले टाइम में इस बाकी के राज्यों के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।
0 Comments