Important codes of android phone

एंड्रॉयड फोन के महत्वपूर्ण कोड्स के बारे में जाने
आज के समय में एंड्रॉयड फोन काफी लोग चलाते हैं। एंड्रॉयड के कई फीचर्स के कारण बहुत से लोग एंड्रॉयड को आईओएस(iOS) से बेहतर मानते हैं। एंड्रॉयड फोन में बहुत से सीक्रेट कोड्स भी होते हैं। जिसका यूज करके आप अपने फोन के बारे में बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी  जान सकते हैं। तो  आज हम यहां पर आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
 
1. IMEI नंबर - सबसे पहले जेनरल कोड से शुरू करते हैं, हम आपको बता दें कि यदि आप अपने फोन का IMEI नंबर जानना चाहते है तो आप अपने फोन के डायलपैड से *#06# दबाये। इसे दबाने के बाद आपको अपने फोन का IMEI नंबर आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।

2. Specific Absorption Rate (SAR) - यदि आप अपने फोन की Specific Absorption Rate (SAR) वैल्यू को चेक करना चाहते हैं तो आप को अपने फोन के डायलपैड से *#07# टाइप करना होगा। इसे टाइप करते ही आपके डिवाइस की SAR वैल्यू दिख जाएगी.

3. Calender storage - 
अगर आप ये जानना चाहते है की आपके मोबाइल के कैलैंडर ने आपके डिवाइस पर कितना स्टोरज लिया है। तो आप इसे भी आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फोन के डायल पैड से #*#225#*#* कोड डायल करना होगा। और फिर सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। 

4. Phone details code - 
आप फोन के कई डिटेल्स जानना चाहते है तो *#*#4636#*#* कोड काफी काम का है। इसके कोड के जरिए आप अपने फोन के कई डिटेल्स के बारे में जान सकते हैं। इस कोड की सहायता से आप फोन की बैटरी, फोन और नेटवर्क स्टेटिस्टिक्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

5. फोन Reset code -
अगर आप अपने फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो आप अपने फोन के डायल पैड *2767*3855# कोड डायल कर सकते हैं। इससे आपका फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और फोन का सारा डेटा खत्म हो जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments