WhatsApp Tips and Tricks - WhatsApp पर आप सबसे ज्यादा किससे करते हैं चैटिंग, इस ट्रिक्स से करे पता

WhatsApp पर आप सबसे ज्यादा किससे करते हैं चैटिंग, इस ट्रिक्स से करे पता 

WhatsApp से perday करोड़ों की संख्या में एक-दूसरे को लोग मैसेज भेजते हैं। और तो और चैटिंग के साथ साथ पिछले कुछ वर्षों में वीडियो कॉलिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन क्या आप ये अनुमान लगा सकते है कि आखिर आप हर दिन किससे सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए बिना पता लगा सकते हैं कि आप WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा बातचीत करते है।

सबसे ज्यादा चैट किसकै हुई, कैसे पता करे- (स्टेप बाई स्टेप)-

1. सबसे पहले आप WhatsApp ओपन करे।
2. उसके बाद टॉप-राइट कॉर्नर पर दिखने वाले तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करे। 
3. इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करे। 4. फिर आप Data and storage usage पर क्लिक करे।
5. Data and storage usage पर​ क्लिक करने के बाद वहां दिए गए Manage storage का विकल्प चुनें। 
6. Managee storage में आपके सामने एक लंबी सी लिस्ट ओपन होगी। 

यहाँ आपको यह जानकारी मिलेंगी कि WhatsApp पर किस यूजर ने कितना स्टोरेज स्पेस लिया हुआ है। इसमें सबसे ऊपर उसका नाम दिया गया होगा है जिससे आपने सबसे ज्यादा बात किया होगा हैं। 
कॉन्टेक्ट पर क्लिक कर के आप यह भी जान सकते हैं कि एक दूसरे के बीच कितने टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं। आप चाहें तो डाटा को डिलीट कर के स्टोरेज को खाली भी कर सकते हैं। 
** डाटा डिलीट करने के लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में ऑप्शन मिल जाएगा। WhatsApp यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार ​किसी की भी चैट को क्लियर कर सकते हैं, जिसके बाद आपको काफी स्पेस मिल जाएगा। 


सिक्योर करें अपने WhatsApp चैट को-

इसके लिए 
1. सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा। 
2. इसके बाद Setting में और फिर उसके बाद Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
3. फिर आपको Two step Verification को इनेबल करना होगा।

Two step Verification से आप 6 अंकों का पिन क्रिएट कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में WhatsApp की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होती है। Two step Verification कोड के ज़रिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments